
केरल के तिरूवनंतपुरम में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तिरूवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की एक उड़ान से पक्षी टकराने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। चिंता वाली बात ये भी थी कि जिस वक्त विमान से पक्षी टकराया तब विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
उड़ान भरने से ठीक पहले हुई घटना
विमान के साथ पक्षी टकराने का ये मामला केरल के तिरूवनंतपुरम में सोमवार की सुबह हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये घटना उड़ान भरने से ठीक पहले हुई है। इस हादसे के वक्त विमान में 179 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक उड़ान से एक पक्षी टकराने के बाद बेंगलुरु जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक, यात्रियों को शाम 6.30 बजे दूसरी उड़ान में बिठाया गया।
Indigo ने जारी किया बयान
इस पूरे मामले पर Indigo एयरलाइंस की ओर से भी बयान जारी किया गया है। कंपनी ने कहा- "24 मार्च को तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6629 पक्षी के टकराने के कारण अपने बे में वापस लौट आई। आवश्यक रखरखाव के बाद विमान फिर से परिचालन में आ जाएगा। इस दौरान यात्रियों को जलपान की सुविधा दी गई और हमारी टीम ग्राहकों की सहायता के लिए कॉन्टैक्ट प्वाइंट्स पर उपलब्ध थी।"
जानें बर्ड हिट के बारे में
विमानों से पक्षियों के टकराने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। जब कोई विमान किसी पक्षी से टकराता है तो इस घटना को बर्ड हिट या बर्ड स्ट्राइक का नाम दिया जाता है। दुनियाभर में बर्ड हिट की सैकड़ों घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पक्षियों के टक्कर से विश्व भर में 250 से ज्यादा विमान नष्ट हो चुके हैं। बीते साल दिसंबर महीने दक्षिण कोरिया में बर्ड हिट का मामला सामने आया था। इस कारण विमान में सवार 124 लोगों की जान चली गई थी।
विमान को क्या नुकसान होता है?
आम तौर पर विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं एयरपोर्ट के आसपास होती है जब विमान लैंडिंग करने वाला होता है या उड़ान भरने वाला होता है। ऐसे समय में विमान कम ऊंचाई पर होता है, लिहाजा पक्षी आकर अक्सर उससे टकरा जाते हैं। कई बार पक्षियों के टक्कर से विमान को कुछ नहीं होता लेकिन क बार ये घातक भी हो जाता है। पक्षी के टकराने से विमान का इंजन अचानक बंद हो सकता है। कई बार इंजन पूरी तरह फेल हो सकता और उसमें आग तक लग सकती है। पक्षियों की टक्कर से विमान के पंखे का ब्लेड क्षतिग्रस्त होने का डर होता है। इससे इंजन फेल होने या उसमें आग लगने की घटना होने की संभावना रहती है। (इनपुट: भाषा)
क्या राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं? हाईकोर्ट ने तय की सुनवाई की तारीख, जानें क्या है मामला