Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेटे ने की मुस्लिम लड़की से शादी, 37 साल से परफॉर्म कर रहे कलाकार को अब मंदिर समिति ने किया बैन

बेटे ने की मुस्लिम लड़की से शादी, 37 साल से परफॉर्म कर रहे कलाकार को अब मंदिर समिति ने किया बैन

घटना कन्नूर जिले के करीवेलूर कानियान पारेम्बेथु भगथी मंदिर में हुई। मंदिर समिति ने फैसला किया कि विनोद पणिक्कर अब मंदिर में प्रदर्शन नहीं कर सकता क्योंकि उसके बेटे ने एक मुस्लिम से शादी कर ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 15, 2022 17:29 IST
Marriage
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Marriage

तिरुवनंतपुरम: कन्नूर जिले में स्थित एक मंदिर समिति ने फैसला किया है कि समिति एक कलाकार को बेटे की एक मुस्लिम महिला से शादी करने के बाद एक उत्सव में अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं देगा। यह घटना कन्नूर जिले के करीवेलूर कानियान पारेम्बेथु भगथी मंदिर में हुई। मंदिर समिति ने फैसला किया कि विनोद पणिक्कर अब मंदिर में प्रदर्शन नहीं कर सकता क्योंकि उसके बेटे ने एक मुस्लिम से शादी कर ली है।

पणिक्कर ने कहा कि मैं एक पूराकाली कलाकार हूं और पिछले 37 सालों से ऐसा कर रहा हूं और इससे पहले इस तरह के अपमान का अनुभव मुझे कभी नहीं हुआ। मुझे बताया गया कि मैं इस अनुष्ठान को नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे बेटे ने एक मुस्लिम महिला से शादी की है।

'पुरक्कली' उत्तरी केरल के जिलों में भगवती मंदिरों और पवित्र उपवनों में की जाने वाली एक आनुष्ठानिक कला है।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement