केदारनाथ: हर साल लाखों की संख्या में भक्त केदारनाथ यात्रा पर जाते हैं। खराब मौसम और बर्फबारी का भी भक्तों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ता लेकिन प्रशासन को आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखना होता है। इस बीच ताजा अपडेट ये है कि केदारनाथ में मौसम खराब है और बर्फबारी की वजह से तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन को 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इस बात की जानकारी रुद्रप्रयाग डीएम, मयूर दीक्षित ने दी है।
रुद्रप्रयाग डीएम, मयूर दीक्षित ने कहा, 'केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन के मामले में फैसला लिया जाएगा।'
हालांकि ऋषिकेश स्थित यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्र में इस समय सिर्फ बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
हालही में जारी हुई थी गाइडलाइन
हर साल केदारनाथ यात्रा के दौरान मौसम खराब होता है और बर्फबारी भी होती है। ऐसे में हालही में जिला प्रशासन ने ताजा हालातों और हिमपात को देखते हुए केदारनाथ यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। एसपी डॉ विशाखा भदाणे ने कहा था, 'केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि लगातार बर्फबारी के कारण सभी यात्री रुक-रुककर यात्रा करें और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा करें।'
ये भी पढ़ें:
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर हुआ पथराव, एक कोच का शीशा टूटा, रेलवे ने दिया ये बयान