Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कठुआ आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद, जानिए कौन थे वे वीर बहादुर बांकुरे?

कठुआ आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद, जानिए कौन थे वे वीर बहादुर बांकुरे?

जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में सोमवार को आतंकियों के हमले में पांच जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया था। जो जवान शहीद हुए हैं, जानिए उनके बारे में सबकुछ-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 09, 2024 17:43 IST, Updated : Jul 10, 2024 10:04 IST
kathua terror attack martyr
कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए जवान

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों के इस हमले में घायल हुए 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल दो ट्रकों में कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी। आतंकियों ने इसी दौरान ट्रक पर पहले ग्रेनाइड फेंका फिर स्नाइपर गन से अंधाधुंध फायरिंग की। 

kathua terror attack

Image Source : INDIATV
कठुआ में शहीद हुए पांच जवान

आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका, फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की। सेना ने भी काउंटर फायरिंग की, लेकिन आतंकी जंगल में भाग गए। फिलहाल सेना, आतंकियों की तलाश कर रही है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। 

पांच शहीद हुए जवानों के बारे में जानिए

रैंक और नाम - नायब सूबेदार आनंद सिंह

पता -ग्राम: कंडाखाल

पीओ: कंडाखाल
तालुक:रुद्रप्रयाग
जिला: रुद्रप्रयाग
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246475

2 नंबर - 4091046 एम - रैंक और नाम - हवलदार कमल सिंह

पता - विला : पापरी
पीओ: नौदानु
तह: लैंसडाउन
जिला:पौड़ी
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246155

3. नंबर - 4093694एन - रैंक और नाम - एनके विनोद सिंह

पता -ग्राम : चौंद जसपुर
पीओ: खंडोगी
तालुक: जाखणीधार
जिला: टेहरी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 249001

4. नंबर - 4103023ए - रैंक और नाम - आरएफएन अनुज नेगी

पता -ग्राम : डोबरिया
पीओ: धमधार
तालुक: रिखणीखाल
जिला: पौडी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 246179

5. नंबर - 4104123X - रैंक और नाम - आरएफएन आदर्श नेगी

पता -गांव: थाटी डागर
पीओ: थट्टी डागर
तालुक: देव प्रयाग
जिला: टेहरी गढ़वाल
राज्य: उत्तराखंड
पिन : 249161

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement