Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलगाम में कश्मीरी ड्राइवर ने टूरिस्ट को लौटाया 10 लाख का सोना

पहलगाम में कश्मीरी ड्राइवर ने टूरिस्ट को लौटाया 10 लाख का सोना

टूरिस्ट ने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है जिसे उसने स्टैंड से किराए पर लिया था। जब उन्होंने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपनी टैक्सी की तलाशी ली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2022 15:33 IST, Updated : Dec 06, 2022 15:33 IST
gold
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE सोना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में एक ईमानदार टैक्सी ड्राइवर ने मंगलवार को एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटा दिया। पहलगाम टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटक रिसॉर्ट में टैक्सी ड्राइवर आकाश फारूक वानी ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया है।

उन्होंने बताया, "पर्यटक सोने से भरा बैग टैक्सी में भूल गया था। पर्यटक ने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है जिसे उसने स्टैंड से किराए पर लिया था। जब हमने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपनी टैक्सी की तलाशी ली और बैग पाया जो पर्यटक को लौटा दिया गया था।"

टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा, "पर्यटक श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस आया था जब उन्हें याद आया कि वह बैग वाहन में भूल गया है। उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का आभार व्यक्त किया है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement