Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir News: अवैध निर्माण के बदले रिश्वत ले रहे कुछ पार्षद, श्रीनगर नगर निगम के महापौर ने लगाया बड़ा आरोप

Kashmir News: अवैध निर्माण के बदले रिश्वत ले रहे कुछ पार्षद, श्रीनगर नगर निगम के महापौर ने लगाया बड़ा आरोप

Kashmir News: उन्होंने कहा कि कई गवाह सामने आए हैं, जो अवैध वसूली और खुले भ्रष्टाचार की ‘‘भयानक दास्तां’’ बयां कर रहे हैं। इस संबंध में तीन लोगों ने अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराये हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: October 05, 2022 14:45 IST
bribe- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE bribe

Highlights

  • अवैध निर्माण के बदले रिश्वत ले रहे कुछ पार्षद
  • श्रीनगर नगर निगम के महापौर ने लगाया बड़ा आरोप
  • कहा- लाखों रुपये में चल रहा है व्यक्तिगत लेन-देन

Kashmir News: श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने आरोप लगाया है कि कुछ पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और शहर में अवैध निर्माण के ऐवज में रिश्वत ले रहे हैं। मट्टू ने मंगलवार की शाम को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों के दौरान एसएमसी के एक निर्वाचित प्रतिनिधि के बैंक खाते में लाखों रुपये की रिश्वत जमा की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह राशि लगभग 1.4 करोड़ है जिसमें (खाते में) व्यक्तिगत लेन-देन लाखों रुपये में चल रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि कई गवाह सामने आए हैं, जो अवैध वसूली और खुले भ्रष्टाचार की ‘‘भयानक दास्तां’’ बयां कर रहे हैं। इस संबंध में तीन लोगों ने अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराये हैं। महापौर ने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की जांच जारी है और पुलिस की अपराध शाखा तथा श्रीनगर पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है।’’ 

उन्होंने कहा कि मामले को आधिकारिक तौर पर प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है और जांच के अंतिम परिणाम तक निर्वाचित प्रतिनिधि को प्राधिकार के पद से तत्काल हटाने की मांग की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement