Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka News : कर्नाटक में PFI और SDPI के ठिकानों पर छापे, 80 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Karnataka News : कर्नाटक में PFI और SDPI के ठिकानों पर छापे, 80 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Karnataka News: विभिन्न एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर तड़के 3 बजे अभियान शुरू किया गया।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Sep 27, 2022 17:38 IST, Updated : Sep 27, 2022 17:41 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • खुफिया इनपुट के आधार पर राज्य पुलिस ने की कार्रवाई
  • तड़के 3 बजे अभियान शुरू हुआ और दिन के 11 बजे तक चला

Karnataka News : कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आठ घंटे तक चले अभियान के दौरान 80 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें अधिकतर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के पदाधिकारी व सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार उसे खुफिया जानकारी मिली थी कि ये लोग समाज में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे। 

सुबह तीन बजे शुरू हुआ अभियान 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार ने कहा कि एनआईए (NIA)और कर्नाटक पुलिस ने पिछले सप्ताह कर्नाटक में छापेमारी की थी। उस समय एनआईए ने सात जबकि राज्य की पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था। आलोक कुमार ने कहा, 'हमें विभिन्न एजेंसियों से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमने तड़के 3 बजे अभियान शुरू किया, जो पूर्वाह्न लगभग 11 बजे तक चला।' उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें तालुक के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके ऐहतियाती हिरासत में भेजने का अनुरोध किया जाएगा।

सांप्रदायिक हिंसा, अव्यवस्था फैलाने की कर रहे थे कोशिश 

उन्होंने कहा, 'दो जमानत लेने के बाद ही उन्हें रिहा किया जाएगा। इनमें से एक जमानत किसी सरकारी कर्मचारी को जबकि दूसरी जमानत परिवार के सदस्य को लेनी होगी।'  वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे पहले और अब भी सांप्रदायिक हिंसा, अव्यवस्था या समाज में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे थे। कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर लोग कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई के सदस्य हैं, और कुछ पीएफआई के राजनीतिक मोर्चे एसडीपीआई से हैं। 

80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया

उन्होंने कहा, 'उनमें से 80 से अधिक को हिरासत में ले लिया गया है, 20 अभी भी विचाराधीन हैं, हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं, जिसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस ने अच्छा काम किया है और विभिन्न राज्यों में चल रहे अभियान में कर्नाटक में सबसे अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह अभियान बेंगलुरु ग्रामीण, मैसूर, शिवमोगा, तुमकुरु, कोलार, रायचूर, गडग, मंगलुरु, बेलगावी, विजयपुरा, बागलकोट, मांड्या, रामनगर, उडुपी, चामराजनगर, कलबुर्गी, हुबली और धारवाड़ समेत विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुछ 'दस्तावेज और सबूत' जब्त किए हैं और आरोपियों से असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि “कुछ सूचनाओं के आधार पर एक निवारक उपाय” के तौर पर यह पुलिस कार्रवाई की गई है।

इनपुट-भाषा 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement