Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka News| ‘‘कुछ उकसाने वाले हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, ऐसी ‘मुठभेड़’ करने का वक्त आ गया है": भाजपा नेता

Karnataka News| ‘‘कुछ उकसाने वाले हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, ऐसी ‘मुठभेड़’ करने का वक्त आ गया है": भाजपा नेता

Karnataka News: उच्च शिक्षा, कौशल विकास, आईटी-बीटी मंत्री नारायण ने कहा, ‘‘बिना कोई मौका दिए कार्रवाई की जाएगी। हम मुठभेड़ (में मार गिराने) के लिए तैयार हैं। हमने अपने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य सरकार से पहले ही बात कर ली है।’’

Edited By: Akash Mishra
Published on: July 29, 2022 22:07 IST
C N Ashwath Narayan(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI C N Ashwath Narayan(File Photo)

Highlights

  • बिना कोई मौका दिए कार्रवाई की जाएगी: BJP नेता
  • "हम निर्दोष लोगों को बचाने के लिए कदम उठाएंगे"
  • BJYM कार्यकर्ता की हत्या के मामले की जांच अब NIA करेगी

Karnataka News: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक कार्यकर्ता की कुछ दिनों पहले ही घर जाते टाइम हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर नाराजगी के बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ.सी.एन.अश्वथ नारायण ने ऐसी घटनाएं करने वालों को ‘‘मुठभेड़ में मार गिराने’’ की शुक्रवार को पैरवी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, आईटी-बीटी मंत्री नारायण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना कोई मौका दिए कार्रवाई की जाएगी। हम मुठभेड़ (में मार गिराने) के लिए तैयार हैं। हमने अपने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य सरकार से पहले ही बात कर ली है।’’ 

हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी: नारायण

आपको बता दें कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे इलाके में नेट्टारू गांव में मंगलवार को प्रवीण(BJYM कार्यकर्ता) दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। मंत्री नारायण ने कहा, ‘‘कुछ उकसाने वाले हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। ऐसी ‘मुठभेड़’ करने का वक्त आ गया है। हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। हम विशेष टीम बनाकर ऐसी गतिविधियां करने वालों को कोई मौका नहीं देंगे। हम निर्दोष लोगों को बचाने के लिए कदम उठाएंगे।’’ 

पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है

नारायण ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता का परिवार जिस दुख से गुजर रहा है, उस तरह कोई अन्य न गुजरे। BJYM कार्यकर्ता की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में तनाव फैल गया और लोगों में नाराजगी पैदा हो गयी है। कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो की पहचान मोहम्मद जाकिर और शफीक के रूप में की गई है। जनाक्रोश के बाद मुख्यमंत्री ने आज कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंपने का फैसला किया है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement