Highlights
- एंबुलेंस में सवार ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत
- हादसे में मरने वालों में एक टोलकर्मी भी शामिल
- बारिश के चलते बुरी तरह फिसली तेज रफ्तार एंबुलेंस
Karnataka News: कर्नाटक में उडुपी के बिंदूर में तेज़ रफ्तार से चलाई जा रही एक एंबुलेंस बुधवार को फिसल गई और टोल प्लाज़ा से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास खड़े चार लोग जख्मी हो गए। एंबुलेंस में सवार ड्राइवर समेत 4 लोगों की शिरूर टोल प्लाज़ा पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई। एंबुलेंस एक मरीज को होन्नावार से कुंदापुरा ले जा रही थी। एंबुलेंस का ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन टोल द्वार पर एक खंभे से टकरा गई। यह हादसा टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया में सामने आई है।
बारिश के चलते बुरी तरह फिसली एंबुलेंस
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें दिख रहा है कि एंबुलेस को आता देख एक गार्ड दो बैरियर तो समय रहते हटा देता है, लेकिन तीसरा बूम बैरियर को हटाने के दौरान तेज रफ्तार एंबुलेंस बेकाबू हो जाती है। जिससे उसका पीछे का दरवाजा खुल जाता है। एंबुलेस में सवार लोग और मरीज वाहन से बाहर की ओर गिर जाते हैं।
देखें वीडियो-
हादसे में मरने वालों में एक टोलकर्मी भी शामिल
इसके बाद एंबुलेंस फिसलते हुए एक साइड में जा गिरती है। उसमें से ड्राइवर निकलते हुए दिखता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि तेज रफ्तार एंबुलेस बारिश की वजह से बुरी तरह से फिसल जाती है। जिसके चलते ये भयानक हदासा हो जाता है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों में एक टोलकर्मी भी शामिल है। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार लोगों और एक टोल प्लाजा कर्मी की मौत हो गई, जब 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो ही हालत नाजुक है।