Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, बड़ा हादसा होने से टला

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, बड़ा हादसा होने से टला

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट के वक्त कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Jan 14, 2025 9:50 IST, Updated : Jan 14, 2025 10:04 IST
सड़क हादसे से बाल-बाल बचीं मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर
सड़क हादसे से बाल-बाल बचीं मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का मंगलवार सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में मंत्री बाल-बाल बच गईं। एक्सीडेंट के वक्त कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद ((MLC) के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

कित्तूर में हादसे की चपेट में आई कार

घटना मंगलवार सुबह 5:30 बजे के करीब जिले के कित्तूर इलाके में घटी। सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम और शाम में विधायक दल की बैठक में  हिस्सा लेने के बाद मंत्री लक्ष्मी हेब्बलाकर ने सड़क के रास्ते बेलगावी जाने का फैसला किया, क्योंकि देर शाम को बेंगलुरु से बेलगावी की फ्लाइट नहीं है।

मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार क्षतिग्रस्त

Image Source : INDIATV
मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार क्षतिग्रस्त

कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया

सुबह 5:30 बजे के करीब जब उनकी कार कित्तूर के पास पहुंची, तब अचानक एक कुत्ता कार के सामने आ गया। ड्राइवर ने उससे टकराने से बचने के लिए अचानक स्टीयरिंग घुमा दिया। गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। गाड़ी के सभी सेफ्टी एयरबैग खुल जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को चेहरे और कमर पर मामूली चोट आई है, जबकि उनके भाई और MLC चेन्नराजु को सिर पर चोट लगी है। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

माओवाद कैंसर की तरह, एक साल में 230 से अधिक को मार गिराया गया: CM विष्णु देव साय

जबलपुर में दर्दनाक घटना, घर में आग लगने से 10 कुत्तों की जलकर हुई मौत, 2 को बचाया गया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement