Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'होटल-रेस्तरां में अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर लगे बैन', इस राज्य में उठी बड़ी मांग

'होटल-रेस्तरां में अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर लगे बैन', इस राज्य में उठी बड़ी मांग

होटलों में अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने के लिए इन दिनों कई जगहों से मांग उठने लगी है। अब भारत के एक और राज्य में इस मांग को लेकर याचिका दी गई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 09, 2025 10:00 IST, Updated : Jan 09, 2025 10:27 IST
होटलों में अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर बैन की मांग।
Image Source : PEXELS/INDIA TV होटलों में अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर बैन की मांग।

हिंदू समर्थक कार्यकर्ता तेजस गौड़ा ने कर्नाटक के होटलों में अविवाहित जोड़ों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कर्नाटक में होम-स्टे, लॉज, रेस्तरां, सर्विस अपार्टमेंट और होटलों में अविवाहित जोड़ों के प्रवेश पर राज्यव्यापी प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दी है। दरअसल डीजीपी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने दावा किया है कि इन प्रतिष्ठानों में अविवाहित जोड़ों को अप्रतिबंधित प्रवेश प्रदान किया जाता है, जिससे कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है और इन स्थलों की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।

याचिका में क्या दावा किया गया?

तेजस गौड़ा की ओर से दी गई याचिका में ट्रिप, लॉन्ग ड्राइव, बर्थडे पार्टी और बैचलर पार्टी की आड़ में विशेष रूप से सप्ताहांत के दौरान अभद्र व्यवहार और अनैतिक प्रथाओं की शिकायतों को उजागर किया गया है। याचिकाकर्ता का तर्क है कि ऐसी गतिविधियों से इन स्थानों पर जाने वाले परिवारों को असुविधा हो रही है और सामाजिक मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा है।

OYO का उदाहरण दिया गया

तेजस गौड़ा ने याचिका में OYO जैसी कंपनियों द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर अविवाहित जोड़ों को कमरे की बुकिंग से इनकार करने का फैसला किया है, जो ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। गौड़ा ने सरकार से अपील की है कि वह सामाजिक मूल्यों की रक्षा करने और नैतिक मानकों में और गिरावट को रोकने के लिए कर्नाटक में अविवाहित जोड़ों को इन प्रतिष्ठानों में जाने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकारी आदेश जारी करने की मांग की है।

क्या है OYO का नया नियम?

दरअसल, हाल ही में ट्रैवल एंड होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) ने अपने पार्टनर होटल्स के लिए एक नया नियम जारी किया है। अब अविवाहित कपल्स को अब होटल में चेक-इन की अनुमति नहीं होगी। यानी केवल पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। इसे सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement