Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka News: लाउडस्पीकर पर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, 10,889 मस्जिदों- 3000 मंदिरों को मिली अनुमति

Karnataka News: लाउडस्पीकर पर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, 10,889 मस्जिदों- 3000 मंदिरों को मिली अनुमति

Karnataka News: कर्नाटक में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए मस्जिदों, मंदिरों और चर्चों से कुल 17,850 आवेदन जमा किए गए थे। इनमें स 3,000 हिंदू मंदिरों और 1,400 चर्चों को भी अनुमति दी गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 22, 2022 20:39 IST
Karnataka News- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Karnataka News

Highlights

  • कुल 17,850 धार्मिक स्थलों के लिए जाम किए गए थे आवेदन
  • 10,889 मस्जिदों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत
  • कर्नाटक सरकार ने शुल्क के रूप में 450 रुपये एकत्र किए हैं

Karnataka News: कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने शनिवार को राज्य की 10,889 मस्जिदों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। पुलिस विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश पर इस संबंध में दिशा-निर्देशों के अनुसार लाइसेंस जारी किए हैं। लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए मस्जिदों, मंदिरों और चर्चों से कुल 17,850 आवेदन जमा किए गए थे। इसके लिए 3,000 हिंदू मंदिरों और 1,400 चर्चों को भी अनुमति दी गई है। लाइसेंस दो साल की अवधि के लिए दिया गया है। सरकार ने शुल्क के रूप में 450 रुपये एकत्र किए हैं।

बैन लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किए गए थे

इस साल की शुरुआत में कई हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर लाउडस्पीकर्स पर बैन लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के संबंध में दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं, हिंदू संगठनों ने उसके उल्लंघन का भी आरोप लगाया था। इसके बाद राज्य सरकार ने लाइसेंस जारी कर दिए हैं।

Karnataka CM Basavaraj Bommai

Image Source : FILE PHOTO
Karnataka CM Basavaraj Bommai

लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर SC के आदेशों का उल्लंघन

हिंदू संगठनों ने सुबह 5 बजे से हिंदू देवी-देवताओं के मंत्रों का जाप करने का आह्वान किया था। हिंदू संगठनों ने कहा था कि मुस्लिम सुबह 5 बजे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए हम भी इसका उल्लंघन करेंगे। मुस्लिम संगठनों ने राज्य भर की मस्जिदों के प्रबंधन से आह्वान किया था कि वह नियमों का उल्लंघन न करें और लाउडस्पीकर बजाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने में राज्य सरकार के आदेशों का पालन करें।

मस्जिदों, मंदिरों और गिरजाघरों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए भी दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लाउडस्पीकर की अनुमति होगी। लाउडस्पीकर को डेसीबल की सीमा के अनुसार ही बजाना होगा। डेसिबल को नियंत्रित करने वाले उपकरणों को अपनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement