धारवाड़ (कर्नाटक): चौंकाने वाली घटना में, कर्नाटक के धारवाड़ जिले के सुल्ला गांव में बुधवार को एक पिता ने अपने तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी कर ली। मृत बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शरवानी, 6 वर्षीय श्रेयस और 4 वर्षीय सृष्टि के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता की पहचान फकीरप्पा मदारा के रूप में हुई है, जिसने अपने तीन बच्चों की हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मदारा ने अपनी पत्नी मुदकव्वा पर भी बेरहमी से हमला किया था, जिसे धारवाड़ के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी ने बच्चों पर तब हमला किया था जब वह सो रहे थे। हमले का कारण और उसके बाद मदार द्वारा खुदकुशी क्यों की गई इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
मां ने अपने 3 मासूम बच्चों को दिया जहर
वहीं, ऐसे ही एक और घटना यूपी के शामली जिले में कैराना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई है। यहां पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शामली के कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव निवासी मुरसलीन की पत्नी ने बुधवार को पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों शाद (आठ), मिस्बाह (चार) और मंतशा (दो) को कथित तौर पर दूध में जहर देकर मार डाला। शाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्बाह और मंतशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह घटना तब हुई, जब मुरसलीन दिल्ली में था।
ये भी पढ़ें-
- ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव; मोबाइल में कैद हो गई वारदात
- दिल्ली में लव जिहाद! नाम बदला, रोजा रखने और बीफ खाने पर किया मजबूर, श्रद्धा की तरह हश्र करने की दी धमकी
पुलिस ने जांच के लिए दूध का बर्तन जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलेगी।