Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक: हिजाब पहनकर आ रहीं मुस्लिम लड़कियों का विरोध, भगवा स्कार्फ पहन कक्षा में आए कुछ छात्र

कर्नाटक: हिजाब पहनकर आ रहीं मुस्लिम लड़कियों का विरोध, भगवा स्कार्फ पहन कक्षा में आए कुछ छात्र

कर्नाटक के राजकीय डिग्री कॉलेज ने कथित तौर पर शुरुआत में विद्यार्थियों को भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षा में आने की अनुमति दे दी थी और लड़कियों को हिजाब नहीं पहनकर आने को कहा था, लेकिन अब उसने 10 जनवरी तक सभी को अपनी इच्छा से कुछ भी पहनकर आने की अनुमति दे दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 04, 2022 21:17 IST
कर्नाटक: हिजाब के...
Image Source : IANS कर्नाटक: हिजाब के खिलाफ कक्षा में कुछ विद्यार्थी भगवा स्कार्फ में आए

Highlights

  • कॉलेज में हिजाब पहनकर आ रही थीं मुस्लिम लड़कियां
  • तीन साल पहले भी महाविद्यालय में हुआ था ऐसा विवाद

चिकमगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक के कोपा स्थित सरकारी महाविद्यालय के प्रबंधन के सामने उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई, जब यहां के विद्यार्थियों का एक धड़ा कथित रूप से हिजाब पहनकर आ रहीं मुस्लिम लड़कियों का विरोध करने के लिए भगवा रंग का स्कार्फ पहन कक्षा में आया। बालागाडी स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज ने कथित तौर पर शुरुआत में विद्यार्थियों को भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षा में आने की अनुमति दे दी थी और लड़कियों को हिजाब नहीं पहनकर आने को कहा था, लेकिन अब उसने 10 जनवरी तक सभी को अपनी इच्छा से कुछ भी पहनकर आने की अनुमति दे दी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य अनंत मूर्ति ने कहा, ‘‘हम 10 जनवरी को अभिभावक-शिक्षक बैठक कर रहे हैं, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस मुद्दे पर जो फैसला होगा, वह सभी के लिए बाध्यकारी होगा।’’ उन्होंने कहा कि तीन साल पहले इसी तरह की बैठक में फैसला किया गया था और सभी अबतक उसका अनुपालन कर रहे थे। मूर्ति ने कहा, ‘‘सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन कल (गत सोमवार) कुछ विद्यार्थी कक्षा में अचानक भगवा स्कार्फ पहन कर आए। उन्होंने कुछ छात्राओं के परिधान पर आपत्ति जताई।’’

बीकॉम पाठ्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र विनय कोप्पा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़कियां कॉलेज में हिजाब पहनकर आ रही हैं। छात्र ने कहा, ‘‘तीन साल पहले भी इसी तरह का विवाद महाविद्यालय में पैदा हुआ था और यह फैसला किया गया था कि कोई भी हिजाब पहनकर नहीं आएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ महिलाएं हिजाब पहनकर महाविद्यालय आ रही हैं। इसलिए हमने कल भगवा स्कार्फ पहनकर महाविद्यालय आने का फैसला किया।’’

छात्र ने दावा किया कि उनके अनुरोध पर महाविद्यालय प्रशासन ने कई बार मुस्लिम छात्राओं से अनुरोध किया कि वे हिजाब पहनकर नहीं आएं, लेकिन वे नहीं मानीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में उनका विरोध और तेज होगा।

(इनपुट- एंजेसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement