बेलगावी (कर्नाटक): महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय राउत के बयान कि उनके लोगों को चीनी सेना की तरह कर्नाटक में प्रवेश करना चाहिए के जवाब में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर वे चीनी सेना की तरह आते हैं, तो कन्नड़ लोग उन्हें भारतीय सेना की तरह वापस धक्का देंगे। बेलागवी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि सभी जानते हैं कि संजय राउत को कितना महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं।
महाराष्ट्र के विधायक द्वारा बांधों की ऊंचाई बढ़ाने और राज्य में पानी का प्रवाह नहीं होने देने की मांग पर टिप्पणी करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सदस्यों ने बयान दिया था। उन्होंने कहा, हम एक संघीय ढांचे में रह रहे हैं। पानी एक राज्य का नहीं है। यह तीन से चार राज्यों में बहता है और एक अंतर-संबंध है।
'उनके पास इतनी शक्ति है, तो उन्हें वहां लड़ने दें'
सीएम बोम्मई ने कहा, कहीं भी ऐसा नहीं किया गया है और कहीं भी इस तरह का बयान नहीं दिया गया है। निश्चित रूप से मैं उन्हें बयान देने से रोकने के लिए कह रहा हूं। जिद्दी बयानों से कोई फायदा नहीं है। कोई भी ऐसी चीजों को लागू नहीं कर सकता है। यह सिर्फ एक राजनीतिक बात है। उन्होंने कहा, एक राज्य और दूसरे के बीच संबंध हमेशा बने रहेंगे। सीमा विवाद सर्वोच्च न्यायालय में है। यदि उनके पास इतनी शक्ति है, तो उन्हें वहां लड़ने दें। हमें विश्वास है, संविधान के अनुसार हमारे पास एक मजबूत मामला है।
'चीन जैसे भारत में घुसा, वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे'
बता दें कि शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने बुधवार को कर्नाटक में घुसने की धमकी दी थी और कहा था कि वह भी वैसे घुसेंगे जैसे चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है और इसके लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच विवादास्पद सीमा विवाद पर नए सिरे से वाकयुद्ध छिड़ गया है। राउत ने कहा, जैसे चीन भारत में घुसा है, वैसे ही हम भी कर्नाटक में घुसेंगे। हमें इसके लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। हम इसे बातचीत के जरिए सुलझाने के इच्छुक हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग भड़का रहे हैं।