Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक: दो सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा कंटेनर, मांड्या में ट्रक-कार की टक्कर

कर्नाटक: दो सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा कंटेनर, मांड्या में ट्रक-कार की टक्कर

बेंगलुरू में एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, मांड्या में ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 21, 2024 14:57 IST, Updated : Dec 21, 2024 14:57 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक में शनिवार (21 दिसंबर) को दो अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बेंगलुरू में हुआ, जहां एक कंटेनर ट्रक पलट गया और एक कार इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा मांड्या में हुआ, जहां ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 

बेंगलुरू पुलिस ने बताया कि शनिवार को नेलमंगला में एक कंटेनर ट्रक के कार पर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई। एक बड़े कार्गो कंटेनर को ले जा रहा ट्रक उस कार पर पलट गया, जिसमें छह लोग बैठे थे। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मांड्या में तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि शनिवार को कर्नाटक के मांड्या जिले में एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मद्दुर तालुक में सुबह करीब 11 बजे हुई। यहां ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि उनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement