Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक के मंदिरों में मोबाइल फोन की नो एंट्री, सरकार ने लगाया प्रतिबंध; जारी हुआ आदेश

कर्नाटक के मंदिरों में मोबाइल फोन की नो एंट्री, सरकार ने लगाया प्रतिबंध; जारी हुआ आदेश

कर्नाटक सरकार ने कहा कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब औपचारिक तौर पर इस पर रोक लगा दी गई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 17, 2023 21:18 IST
mobile phone ban in temples- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मंदिरों में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध

कर्नाटक के मंदिरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के मंदिरों में अब मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। केदारनाथ मंदिर के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी सभी हिंदू मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर आज आदेश जारी किया गया है।

कर्नाटक सरकार ने क्या कहा?

सरकार ने कहा कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से अन्य भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है और कहा कि सभी भक्तों को मंदिरों में अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने होंगे। मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध तमिलनाडु के मंदिरों में भी है। वहां भी इसी तरह के नियम का पालन किया जाता है। इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब औपचारिक तौर पर इस पर रोक लगा दी गई है। भक्तों और कर्मचारियों को मंदिरों के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।   

केदारनाथ में ना मोबाइल फोन और ना ही रील्स
बता दें कि ऐसा ही फैसला उत्तराखंड में बद्रीनाथ-केदरानाथ मंदिर समिति ने भी लिया है। अब केदारनाथ मंदिर परिसर में भी मोबाइल ले जाने पर बैन लग गया है। इस फैसले के बाद श्रद्धालु ना ही तस्वीर और ना ही वीडियो ले सकेंगे।  इस मामले में मंदिर समिति काफी वक्त से विचार कर रही थी, जिसके बाद अब ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement