Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कंझावला कांड: घटना के वक्त कार में नहीं था दीपक, फोन की लोकेशन से खुलासा; जानिए क्यों रची झूठी कहानी

कंझावला कांड: घटना के वक्त कार में नहीं था दीपक, फोन की लोकेशन से खुलासा; जानिए क्यों रची झूठी कहानी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीपक का फोन लोकेशन बाकी आरोपियों के फोन लोकेशन से अलग थी। साथ ही दीपक का फोन रिकॉर्ड भी बता रहा है कि वारदात वाले दिन वो दिन भर अपने घर में ही था। पुलिस इसे ही साइंटिफिक एविडेंस बता रही है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 06, 2023 10:30 IST, Updated : Jan 06, 2023 10:57 IST
kanjhawala girl death case
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कंझावला केस को लेकर नया खुलासा किया।

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला कांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक बार फिर इस केस मे एक और नया ट्विस्ट आया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के वक्त कार में 5 लोग नहीं, बल्कि 4 लोग सवार थे क्योंकि आरोपी दीपक घटना के वक्त कार में नहीं था। उस दिन वो अपने घर पर था और ये बात पुलिस की जांच में सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीपक की फोन लोकेशन बाकी आरोपियों के फोन लोकेशन से अलग थी। साथ ही दीपक का फोन रिकॉर्ड भी बता रहा है कि वारदात वाले दिन वो दिन भर अपने घर में ही था। पुलिस इसे ही साइंटिफिक एविडेंस बता रही है।

क्यों छुपाया सच?

पुलिस की जांच में ये चौंकाने वाली बात सामने आई है कि अपने चचेरे भाई अमित खन्ना को बचाने के लिए दीपक ने झूठी कहानी रची जिसमें उसने पुलिस को फोन कर ये बताया कि कार अमित नहीं बल्कि वो खुद चला रहा था जिसके बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि पुलिस ने जिन पांच लोगों को शुरुआत में आरोपी बनाया है उसमें एक दीपक खन्ना भी है जो ग्रामीण सेवा में ड्राइवर है। आरोपी दीपक के मकान के पहली मंजिल पर रहने वाली महिला का कहना है कि घटना वाले दिन दीपक अपने घर पर ही मौजूद था।

रात 3.30 बजे घर से बाहर गया था दीपक
दरअसल, इस घर का दरवाजा कुछ इस तरीके से है कि कोई भी अगर घर में एंट्री करेगा तो महिला पहली मंजिल पर रहती है पहले वह दरवाजा खोलती हैं फिर दीपक अपने घर में जा पाता है। महिला के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 10:45 बजे दीपक घर आया था। दरवाजा इसी महिला ने खोला था। इसके बाद 3:30 बजे कोई दीपक को बुलाने आया और दीपक को अपने साथ ले गया। शुरुआत में यह बात सामने आई थी कि गाड़ी दीपक चला रहा था लेकिन बाद में पता चला कि गाड़ी अमित चला रहा था पुलिस को गुमराह करने के लिए यह झूठ आरोपियों ने पुलिस के सामने बोला था।

गाड़ी चला रहा था अमित, दीपक के नाम पर किया गुमराह
शुरुआत में यह बात सामने आई थी कि गाड़ी दीपक चला रहा था लेकिन बाद में पता चला कि गाड़ी अमित चला रहा था पुलिस को गुमराह करने के लिए यह झूठ आरोपियों ने पुलिस के सामने बोला था। गाड़ी अमित चला रहा था जो दीपक का रिश्तेदार है। लेकिन अमित के पास लाइसेंस नहीं था इसलिए दीपक को दिखाया गया कि वो गाड़ी चला रहा था। आरोपियों का साथ देने और जांच गुमराह करने के लिए दीपक को गिरफ्तार किया गया है। दीपक की लोकेशन से पता लगा कि वो एक्सीडेंट के वक्त अपने घर पर मौजूद था। वहीं, कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। जोन II के स्पेशल सीपी/लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि कंझावला मामले में पुलिस को झूठी सूचना देने वाले छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है।

बलेनो कार का मालिक आशुतोष गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बलेनो कार के मालिक आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी यमुना पार इलाके से हुई है। दिल्ली पुलिस को अब सातवें आरोपी अंकुश खन्ना की तलाश है जो आरोपी अमित खन्ना का भाई है। अंकुश खन्ना पर आरोप है कि उसके कहने पर ही दीपक ने झूठी कहानी रची है। यानि इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। रोहिणी कोर्ट ने उन पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी है।

अलग-अलग बयान दे रहे हैं सभी आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं ऐसे में उनसे आगे भी पूछताछ करने की जरूरत है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी करवा सकती है। वहीं, अंजिल के परिवार वाले आरोपियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement