Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मंदिर में शॉर्ट्स पहनी लड़की पर भड़की कंगना रनौत, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

मंदिर में शॉर्ट्स पहनी लड़की पर भड़की कंगना रनौत, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर पहुंची लड़की पर कंगना रनौत भड़क गईं। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लड़की को खूब खरी-खरी सुनाई और अपना एक किस्सा भी शेयर किया।

Written By: Avinash Rai
Published : May 26, 2023 12:56 IST, Updated : May 26, 2023 12:56 IST
Kangana Ranaut got angry on the girl wearing shorts in the temple shared the picture on Twitter
Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT मंदिर में शॉर्ट्स पहनी लड़की पर भड़की कंगना रनौत

Kangana Ranaut Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिनों अपने बयान के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं रखती हैं। अब उन्होंने एक मंदिर की तस्वीर को शेयर किया है जहां एक लड़की को उन्होंने खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल लड़की की गलती यह है कि वह शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में चली गई जिसपर कंगना रनौत भड़क गईं और उन्होंने ट्विटर पर लड़की की तस्वीर को शेयर करते हुए खूब सुनाया है। 

मंदिर में शॉर्ट्स पहुंचकर पहुंची लड़की

दरअसल निखिल उन्याल नाम के एक शख्स ने मंदिर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ये दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गए हों। ऐसे लोगों मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। मेरी सोच को अगर ये सब देख कर छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मंजूर है। इस पोस्ट में लड़की शॉर्ट्स में मंदिर में पहुंची थी।

कगना बोलीं- मूर्खों के लिए होने चाहिए नियम

इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा ये विदेशी कपड़े हैं, जिसे गोरे लोगों द्वारा तैयार किया गया और इसे बढ़ावा दिया गया। उन्होंने अपना किस्सा शेयर करते हुए लिखा एक बार मैं वेटिकन सिटी में थी और मैंने शॉर्ट्स और टीशर्ट पहने हुए ते। मुझे परिसर में घुसने तक की अनुमति नहीं मिली थी। मुझे होटल जाकर चेंज करना पड़ा था। नाइट ड्रेस पहनने वाली ये कैजुअल कपड़ों में आलसी और बेवकूफ हैं। मुझे नहीं लगता इनकी कुछ और मंशा होगी, लेकिन इस तरह के मुर्खों के लिए सख्त नियम होना चाहिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement