उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार देर रात 2 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, और इसकी वजह से लोगों में जोशीमठ के लिए चिंता और बढ़ गई है। उत्तरकाशी में भूकंप के चलते जोशीमठ प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं, ISRO की एक स्टडी में पता चला है कि 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 12 दिनों में जोशीमठ की जमीन 5.4 सेंटीमीटर तक नीचे चली गई है। जोशीमठ में पल-पल बदलते हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, ऐसे में शहर पर आए संकट से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें: