Highlights
- दोनों पदों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा होगा मुकाबला
- बीजेपी से राजिंद्र शर्मा और बलदेव सिंह ने नामांकन किया दाखिल
- बीजेपी के 44 काउंसलर हैं, चुनाव जीतने के लिए चाहिए 37 वोट
JMC Election: जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा। इन दोनों पदों के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को खुले मतदान के जरिए होगा। मौजूदा मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, दोनों बीजेपी के हैं, ने राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने अपने पदों से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।
जेएमसी में 75 सदस्य हैं
अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी से राजिंद्र शर्मा और बलदेव सिंह ने जबकि कांग्रेस से द्वारकानाथ चौधरी और सोनिका शर्मा ने इन पदों के लिए होने वाले चुनावों के लिए अपने-अपने नामांकन दायर किए हैं। राजिंद्र शर्मा और द्वारकानाथ चौधरी ने मेयर पद के लिए जबकि बलदेव सिंह और सोनिका शर्मा ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन पत्र भरा है। जेएमसी में 75 सदस्य हैं, जिनमें से 44 बीजेपी के हैं, जबकि कांग्रेस के 13 पार्षद हैं।
बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत
गौरतलब है कि जम्मू नगर निगम में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। बीजेपी के 44 काउंसलर हैं और चुनाव जीतने के लिए केवल 37 वोट ही चाहिए। ऐसे में बीजेपी का मेयर और डिप्टी मेयर बनना तय माना जा रहा है। वहीं, निगम में कांग्रेस के 14 काउंसलर हैं। इनमें से गौरव चोपड़ा के निकल जाने के बाद कांग्रेस के पास 13 ही काउंसलर रह गए हैं। इसके अलावा 18 काउंसलर निर्दलीय हैं। इनमें से तीन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और एक काउंसलर विजय चौधरी का निधन हो चुका है।