Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड रेल हादसा: पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

झारखंड रेल हादसा: पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: July 30, 2024 8:00 IST
डिरेल हुई हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस- India TV Hindi
डिरेल हुई हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस

झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया। ट्रेन संख्या- 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आस-पास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

झारखंड के हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

मुंबई हेल्पलाइन नंबर

सीएसएमटी स्टेशन

P&T 022-22694040

दादर: 9136452387

कल्याण: 8356848078

ठाणे:  9321336747

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि यहां पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। मुंबई मेल एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई। इस हादसे के बाद 18 बोगियां पटरी से पलट गईं। मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। ये हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुआ। हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। (रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

Train Accident: हावड़ा-सीएसएमटी मेल की 18 बोगियां पलटीं, दो दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement