Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand News: धनबाद में मारे गए डकैत की मां ने कहा- बेटे को उचित सजा मिली लेकिन और 4 लोगों को क्यों छोड़ दिया गया

Jharkhand News: धनबाद में मारे गए डकैत की मां ने कहा- बेटे को उचित सजा मिली लेकिन और 4 लोगों को क्यों छोड़ दिया गया

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में मंगलवार को मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की कोशिश कर रहे बदमाशों में एक को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था। मृतक आरोपी की मां ने कहा कि बेटे को डकैती की उचित सजा मिली है। उसे गोली मार कर पुलिस ने सही किया लेकिन उसके साथ 4 अन्य लोगों को पुलिस ने क्यों छोड़ दिया।

Edited By: Pankaj Yadav
Published on: September 07, 2022 23:33 IST
jharkhand Police- India TV Hindi
Image Source : PTI jharkhand Police

Highlights

  • बैंक में डकैती के दौरान पुलिस से हुई थी मुठभेड़
  • 5 में से 1 डकैत को मौके पर मार गिराया गया था
  • मृतक की मां ने कहा- मेरे बेटे को मार दिया बाकी को क्यों छोड़ा

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में मंगलवार को मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की कोशिश कर रहे बदमाशों में एक को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था। मृतक आरोपी की मां ने कहा कि बेटे को डकैती की उचित सजा मिली है। उसे गोली मार कर पुलिस ने सही किया लेकिन उसके साथ 4 अन्य लोगों को पुलिस ने क्यों छोड़ दिया। पुलिस को उन्हें भी गोली मारनी चाहिए थी।

बैंक में डकैती के दौरान पुलिस से मुठभेड़

बता दें कि धनबाद जिले में मंगलवार को पुलिस ने दिन में लगभग साढ़े दस बजे बैंक मोड़ इलाके में मुथूट फिनकॉर्प कंपनी में डकैती करने पहुंचे पांच बदमाशों को घेर लिया था। मुठभेड़ में एक बदमाश को मारा गया था जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया था और दो अन्य मौके से भागने में सफल रहे थे। मारे गए डकैत शुभम सिंह की मां ने पोस्टमार्टम हाउस पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारा बेटा डकैत था तो पुलिस ने उसे गोली मारकर उसके किए की सजा दी जिस पर मुझे एतराज नहीं है लेकिन उसके चार अन्य डकैत साथियों का क्या पुलिस थाने में बैठाकर अचार डालेगी?’’ उसने कहा कि उसके बेटे के शव को उसे या उसके पति एवं भाई-बहनों को आज दोपहर तक पुलिस ने देखने तक नहीं दिया। पुलिस ने उसे आज पोस्टमार्टम के बाद ही उसके बेटे का शव दिया।

गलत संगत के चलते बिगड़ गया था बेटा -शुभम की मां

शुभम सिंह के पिता विश्वजीत सिंह निजी कंपनी में कार चालक का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभ में परिजनों ने शुभम के इस अपराध में शामिल होने से इनकार किया था लेकिन उन्हें उसका शव दिखाने के बाद ही उन्होंने घटना पर विश्वास किया। शुभम की मां ने बताया कि उसका बेटा पढ़ने के लिए पूना गया था और वहीं से गलत संगत के चलते उसका रास्ता बिगड़ गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement