Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand News: कैश कांड के बाद एक्शन में कांग्रेस, तीनों विधायकों को किया सस्पेंड

Jharkhand News: कैश कांड के बाद एक्शन में कांग्रेस, तीनों विधायकों को किया सस्पेंड

Jharkhand News: कांग्रेस ने जिन 3 विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें- रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: July 31, 2022 15:02 IST
Congress Suspended 3 MLAs- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Congress Suspended 3 MLAs

Highlights

  • कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में जब्त हुआ था कैश
  • जिसके बाद पार्टी ने तीनों विधायकों को किया गया सस्पेंड
  • शनिवार को हावड़ा में बरामद हुआ था कैश

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के पास से पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भारी मात्रा में नकद रुपए बरामद होने के बाद पार्टी ने तीनों विधायकों सस्पेंड कर दिया है। झारखंड कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने मीडिया को जानकारी दी है कि जिन विधायकों को शनिवार को कैश के साथ पकड़ा गया था उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। 

तीनों विधायकों को किया गया सस्पेंड 

कांग्रेस ने जिन 3 विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें- रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के इन तीनों विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया था। रकम की अधिकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी थी। 

इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे, उसे पांचला पुलिस थाना क्षेत्र के रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोका गया था।

शनिवार को हावड़ा में बरामद हुआ था कैश 

गौरतलब है कि शनिवार रात को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा जिले में एक गाड़ी की तलाशी ली थी। जांच के दौरान वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। ड्राइवर सहित कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमें सूचना मिली थी कि इस वाहन में भारी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है। विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे, उसे पांचला पुलिस थाना क्षेत्र में रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 में रोका गया। हावड़ा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने कहा, ‘‘हमें सटीक सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में पैसा ले जाया जा रहा है। हमने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी और इस कार को रोका, जिसमें तीन विधायक सवार थे। कार से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement