Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand News: झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, बोकारो में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Jharkhand News: झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, बोकारो में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Jharkhand News: पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल एक समूह ने इमरान अंसारी नामक शख्स पर हमला कर दिया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: October 07, 2022 14:44 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI) Representational Image

Highlights

  • क्षेत्र में धारा 144 लागू
  • मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई है शिकायत
  • इससे पहले भी हो चुकी है एक वारदात

Jharkhand News: झारखंड(Jharkhand) में एक हफ्ते के भीतर मॉब लिंचिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। बोकारो(Bokaro) जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवैया गांव में भीड़ ने गुरुवार रात 45 वर्षीय इमरान अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के पीछे अवैध संबंध का विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद धवैया और आस-पास के गांवों में भारी तनाव है। इसे देखते हुए गांव में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ-साथ बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

क्षेत्र में धारा 144 लागू

बेरमो के एसडीएम अनंत कुमार और एसडीपीओ सतीशचंद्र झा सहित कई अफसर भी गांव में कैंप कर रहे हैं। धवैया में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल एक समूह ने इमरान अंसारी नामक शख्स पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा लेकिन उसकी मौत हो गई। इस खबर के गांव में फैलते ही तनाव की स्थिति बन गई।

मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई है शिकायत

घटना के पीछे की वजहों के बारे में पूछे जाने पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। मृतक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर जांच चल रही है। इधर ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक इमरान अंसारी का गांव की एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था। इसे लेकर पैदा हुए विवाद की वजह से उसकी हत्या की गई। यह भी बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के पहले ग्रामीणों के एक समूह ने बैठक भी की थी।

इससे पहले भी हो चुकी है एक वारदात

बता दें कि झारखंड में पिछले एक हफ्ते के दौरान मॉब लिंचिंग की यह दूसरी वारदात है। इसके पहले बीते सोमवार को गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के डूमरटोली बस्ती के पास भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में 22 वर्षीय एजाज खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नीमगांव के कई लोग आरोपी बनाये गये हैं। भीड़ के इस हमले में एजाज का दूसरा साथी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement