Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand News: झारखंड में तीन सालों में 51 नक्सली हुए ढेर, कई कमांडर सहित 1526 गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड में तीन सालों में 51 नक्सली हुए ढेर, कई कमांडर सहित 1526 गिरफ्तार

Jharkhand News: राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले तीन वर्षों में कुल 51 नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 15, 2022 21:50 IST, Updated : Aug 15, 2022 21:51 IST
Jharkhand News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Jharkhand News

Highlights

  • नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई
  • 'तीन सालों में 1526 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं'
  • '57 शीर्ष नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं'

Jharkhand News: झारखंड में 2019 से 2022 के बीच पिछले तीन वर्षों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कुल 51 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि कई शीर्ष कमांडरों समेत 1526 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महानिदेशक ने इसकी जानकारी दी। 

देश की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रांची में पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले तीन वर्षों में कुल 51 नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं। 

सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों में एक पोलित ब्यूरो सदस्य, एक सेंट्रल कमेटी सदस्य, तीन स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य, एक क्षेत्रीय कमेटी सदस्य, 12 जोनल कमांडर, 30 सब-जोनल कमांडर एवं 61 एरिया कमांडर शामिल हैं। 

Jharkhand Police personnel participate in a Tiranga Yatra

Image Source : PTI
Jharkhand Police personnel participate in a Tiranga Yatra

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने कुल 136 पुलिस हथियार, 40 नियमित हथियार, 590 देशी हथियार, 37541-कारतूस, 1048-आईईडी एवं 9616 डेटोनेटर भी बरामद किए। उन्होंने बताया कि नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बनाए गए आत्मसमपर्ण एवं पुनवार्स नीति का भी सकारात्मक प्रभाव रहा है, जिसके तहत कुल 57 शीर्ष नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 

साइबर निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया गया

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में झारखंड राज्य में सक्रिय चरमपंथी संगठनों के क्रियाकलापों पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष कार्य दल के रूप में साइबर निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। अधिकारी ने कहा, "सबसे पहले मैं झारखंड पुलिस और झारखंड में काम कर रहे केंद्रीय सशस्त्र बलों के उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए वगैर कर्त्तव्य की बलिवेदी पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement