![Jharkhand long queue was witnessed outside a cinema hall in Ranchi as Tiger 3 releases today](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 12 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों के बाहर लाइन में लगे हुए हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया गया है। यह वीडियो झारखंड का है। यहां सिनेमाघरों के बाहर टाइगर 3 की रिलीज पर भारी संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं। वहीं दूसरे क्लिप में एक दर्शक कहता है कि मैं 70 किमी दूर लोहरदगा से फिल्म देखने आया हूं। सलमान खान की दीवानगी ऐसी। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं और अब टाइगर 3 देखने जा रहा हूं।
सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी लाइन
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का यह सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान टाइगर की भूमिका में हैं। वहीं जोया की भूमिका में कैटरीना कैफ हैं। वहीं विलेन की भूमिका में इमरान हाशमी हैं। इस फिल्म की दीवानगी केवल रांची ही नहीं बल्कि देशभर में देखने को मिल रही है। राजस्थान के जयपुर में भी लोग भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे।