Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand News: नाबालिगों ने धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, हुई कार्रवाई

Jharkhand News: नाबालिगों ने धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, हुई कार्रवाई

Jharkhand News: सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के बारे में कुमारधुबी थाना क्षेत्र के दो नाबालिगों की कथित टिप्पणी मंगलवार को वायरल हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। 

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: June 15, 2022 21:39 IST
Jharkhand News- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Jharkhand News

Highlights

  • क्षेत्र में तनाव पैदा होने पर की गई कार्रवाई
  • दोनों के घर पर हमला करने पहुंचे थे लोग
  • दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया गया

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में दो नाबालिगों ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर तनाव पैदा होने के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है। धनबाद में निरसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह खवर ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के बारे में कुमारधुबी थाना क्षेत्र के दो नाबालिगों की कथित टिप्पणी मंगलवार को वायरल हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। 

उन्होंने बताया कि खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी दोनों नाबालिगों को मंगलवार रात को एहतियान हिरासत में ले लिया और उग्र लोगों को कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा देकर शांत कराया। कुमारधुबी थाने के प्रभारी ललन प्रसाद ने बताया इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

दोनों नाबालिगों के मोबाइल फोन जब्त 

दोनों नाबालिगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। इससे पूर्व नाबालिगों की ओर से सोशल मीडिया पर की गई कथित टिप्पणी के बाद एक समुदाय के लोगों ने दोनों के घर पर हमला बोल दिया। खबर मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया। 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद भीड़ थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया। जावेद अख्तर नामक व्यक्ति ने दोनों आरोपी बच्चों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement