Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नीतीश कुमार की पार्टी में बगावत! JDU के विधायक ने हाईकमान से बिना पूछे BJP को दे दिया समर्थन

नीतीश कुमार की पार्टी में बगावत! JDU के विधायक ने हाईकमान से बिना पूछे BJP को दे दिया समर्थन

नागालैंड में अपने एकमात्र विधायक के पार्टी से बिना परामर्श किए भाजपा गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन देने के बाद JDU ने अपनी नागालैंड इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Swayam Prakash Published : Mar 09, 2023 10:11 IST, Updated : Mar 09, 2023 11:30 IST
नागालैंड में नीतीश की पार्टी में बगावत
Image Source : FILE PHOTO नागालैंड में नीतीश की पार्टी में बगावत

नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने अपनी नागालैंड इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। JDU ने यह फैसला नागालैंड में अपने एकमात्र विधायक के पार्टी से बिना परामर्श किए भाजपा गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन देने के बाद लिया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमारी पार्टी के नागालैंड राज्य अध्यक्ष ने जदयू के केंद्रीय नेतृत्व से राय-मशवरा किए बिना ही नागालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दे दिया है, जो कि उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना कदम है। इसलिए जदयू ने नगालैंड में पार्टी की राज्य इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।

कल मुख्यमंत्री रियो से मिले थे JDU विधायक

दरअसल, नागालैंड JDU अध्यक्ष सेन्चुमो लोथा और उनकी पार्टी के इकलौते विधायक ज्वेंगा सेव ने कल 8 मार्च को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया था। इन्होंने कहा है कि हमने नागालैंड के स्थानीय मुद्दों के आधार पर रियो सरकार का समर्थन किया है।

नागालैंड चुनाव में JDU को मिली एक सीट
गौरतलब है कि जदयू ने नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के हाल ही में हुए चुनाव में एक सीट हासिल की थी। माना जा रहा है कि जदयू के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पार्टी की नगालैंड इकाई के इस कदम से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-

केरल के मुस्लिम जोड़े ने 29 साल बाद फिर से की शादी, दूर करनी थी शरियत कानून की बाधा

कोलकाता में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, छापेमारी में पुलिस को मिले बेशुमार नोट
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement