Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'वीसीके' अध्यक्ष टी. तिरुमावलवन के खिलाफ जवाब देने को लेकर जवान को मिली धमकी, जानें बीजेपी ने क्या कहा?

'वीसीके' अध्यक्ष टी. तिरुमावलवन के खिलाफ जवाब देने को लेकर जवान को मिली धमकी, जानें बीजेपी ने क्या कहा?

हाल ही में वीसीके प्रमुख ने तमिलनाडु के लिए अलग झंडे के पक्ष में बात की थी। जिसके बाद जवान ने कहा, ‘‘क्या हम सैनिक इसके लिए अपने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं? देश को 2 या 3 टुकड़ों में बांटने के लिए? हम यहां देश को एकजुट करने के लिए हैं।’’

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: November 29, 2022 21:06 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

चेन्नई: विदुतलाई चिरुताइगल काची (वीसीके) के अध्यक्ष टी. तिरुमावलवन की हाल ही में तमिलनाडु के लिए एक अलग ध्वज होने संबंधी टिप्पणी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने सोशल मीडिया पर गुस्से में जवाब दिया। वहीं जवान को कथित रूप से धमकियां मिलने पर तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने उसके समर्थन का आश्वासन दिया। अन्नामलाई ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु में एक राजनीतिक दल को लगता है कि वह एक सैनिक को धमकाकर बच निकल सकता है। जैसा नेता होता है, वैसे ही उसके समर्थक भी होते हैं। मैंने सीआरपीएफ जवान भाई गुरु से फोन पर बात की। भाजपा उसके और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी।’’ 

देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं इसे बांटने के लिए नहीं: जवान

तमिलनाडु के रहने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान गुरुमूर्ति ने वीसीके प्रमुख टी. तिरुमावलवन की एक टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया और अपने विचार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया। बता दें, हाल ही में वीसीके प्रमुख ने तमिलनाडु के लिए अलग झंडे के पक्ष में बात की थी। गुरुमूर्ति ने वीडियो में कहा, ‘‘वनक्कम। यह पोस्ट टी. तिरुमावलवन के लिए है जो एक अलग तमिलनाडु की मांग कर रहे हैं। क्या हम सैनिक इसके लिए अपने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं? देश को 2 या 3 टुकड़ों में बांटने के लिए? हम यहां देश को एकजुट करने के लिए हैं।’’ 

वीसीके नेताओं ने जवान को दी धमकी

इसके जवाब में, कुछ लोगों ने गुरुमूर्ति को फोन किया और कथित रूप से वीसीके नेता की आलोचना करने के लिए उन्हें अपशब्द कहे। एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि जवान की पोस्ट ने उन सभी को परेशान किया जो वीसीके के पदाधिकारी हैं। वायरल हुए ऑडियो में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि ‘‘हो सकता है कि आप दिल्ली में हों लेकिन आपके परिवार के सदस्य तमिलनाडु में हैं।’’ जब एक अन्य ने धमकी देते हुए जानना चाहा कि वह उसके नेता के खिलाफ बोलने वाला कौन है, तो जवान को जवाब देते हुए सुना गया, ‘‘भाई मैं डरूंगा नहीं, भले ही मेरे सामने पाकिस्तानी टैंक लेकर खड़े हों। आप वहां से फोन करके मुझे माफी माँगने के लिए कह रहे हो? नासमझ।’’

जवान के समर्थन में आई बीजेपी

इस मुद्दे पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) एन त्यागराजन ने कहा कि उन्होंने तिरुमावलवन से फोन पर बात की है और उन्होंने संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement