Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन को घेरने की तैयारी? जापान के PM आज इंडो पैसिफिक प्लान का करेंगे खुलासा

चीन को घेरने की तैयारी? जापान के PM आज इंडो पैसिफिक प्लान का करेंगे खुलासा

चीन की बढ़ती सैनिक आक्रामकता के चलते हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती चुनौतियों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किशिदा के बीच चर्चा होने की संभावना है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: March 20, 2023 8:58 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम फुमियो किशिदा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन के दौरे पर आज सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरे पर जापान के पीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। ये भारत-जापान के बीच सालाना शिखर सम्मेलन का हिस्सा है। माना जा रहा है कि इस दौरे में जापान के पीएम फुमियो किशिदा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने प्लान का खुलासा कर सकते हैं। चीन की बढ़ती सैनिक आक्रामकता के चलते हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती चुनौतियों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किशिदा के बीच चर्चा होने की संभावना है। 

दिल्ली में आज क्या-क्या करने वाले हैं किशिदा 

दिल्ली पहुंचने पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद दिल्ली के हैदाराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोपहर में पीएम किशिदा 41वें सप्रू हाउस लेक्चर में हिस्सा लेंगे। आज शाम को जापान के प्रधानमंत्री दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क में बाल बोधी वृक्ष देखने जाएंगे।

जापान के प्रधानमंत्री का भारत दौरा बेहद खास 

जापान के प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि आज फुमियो किशिदा इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स की ओर से आयोजित लेक्चर में दुनिया के सामने नए इंडो-पैसिफिक प्लान की रुपरेखा पेश करेंगे, जिससे भारत-जापान की दोस्ती का नया अध्याय शुरू होगा। जापान का ये प्लान ये क्षेत्रीय शांति को बरकरार रखने के मकसद से तैयार किया गया है, जिसमें स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़ी बातें होंगी। 

क्या है नए इंडो-पैसिफिक प्लान का मुख्य उद्देश?

नए इंडो-पैसिफिक प्लान का मुख्य उद्देश्य पूरे इलाके में चीन के बढ़ते प्रभाव और विस्तारवादी रुख को संतुलित करना है। साथ ही इस क्षेत्र में विकासशील देशों को विकास और रक्षा सहयोग को बढ़ाने का ज्यादा विकल्प मुहैया कराने पर भी जोर होगा। इस प्लान के तहत गश्ती जहाजों को उपलब्ध कराने के साथ ही खुले समुद्र को लेकर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन करने पर जोर होगा। इस प्लान के तहत साइबर सुरक्षा, डिजिटल और ग्रीन इनिशिएटिव के साथ ही आर्थिक सुरक्षा पर भी फोकस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

शुरू हो चुका है तीसरा विश्वयुद्ध, सीरिया के राष्ट्रपति ने किया दावा, कहा 'अमेरिका चला रहा आतंकी कैंप'

इस कंगाल मुस्लिम देश में जानवरों वाला खाना खाने को मजबूर है अवाम, सरकार ने दी ये सलाह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement