Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir: बस में ब्लास्ट का मामला, आतंकी साजिश के अंदेशे के बीच NIA करेगी पूरी जांच

Jammu Kashmir: बस में ब्लास्ट का मामला, आतंकी साजिश के अंदेशे के बीच NIA करेगी पूरी जांच

Jammu Kashmir: एनआईए अधिकारियों की एक टीम को जम्मू कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से विस्फोट के संबंध में सभी दस्तावेजों का प्रभार लेने की संभावना है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 29, 2022 14:36 IST, Updated : Sep 29, 2022 14:36 IST
Bus Blast in Jammu Kashmir
Image Source : FILE Bus Blast in Jammu Kashmir

Highlights

  • जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए‘ को सौंपे जाने की संभावना
  • पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी बस
  • विस्फोट की सूचना मिलते ही पहुंच गया था बम निरोधक दस्ता

Jammu Kashmir: उधमपुर विस्फोट कांड जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे। इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए‘ को सौंपे जाने की संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम को जम्मू कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से विस्फोट के संबंध में सभी दस्तावेजों का प्रभार लेने की संभावना है।जम्मू.कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार रात एक ‘रहस्यमय विस्फोट‘ में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि डोमेल चौक में एक खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा, ‘दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान उधमपुर में यह दूसरा ऐसा विस्फोट है।‘

पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी बस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी और विस्फोट के समय खाली थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के कई वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

विस्फोट की सूचना मिलते ही पहुंच गया था बम निरोधक दस्ता

विस्फोट की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता

गौरतलब है कि जिस समय धमाका हुआ, उस समय चूंकि रात के 10.30 बजे थे। इस कारण खड़ी बस में कोई यात्री नहीं था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आतंकी साजिश भी हो सकती है, क्योंकि यदि डीजल टैंक में आग लगी होती तो बस में विस्फोट के बाद आग लग जाती। हालांकि बस में ब्लास्ट होने की असली वजह अभी पता नहीं लगी है। पुलिस और अन्य एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही है। 

आज सुबह 6 बजे दूसरी बस में भी हुआ था ऐसा ही धमाका

जम्मू कश्मीर में तीन अक्तूबर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है।  दौरे की तैयारियों के बीच पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में यह शक्तिशाली धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और बस में बाद में धमाका हुआ है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह के अनुसार उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10.30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement