Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के बालटाल में जबरदस्त बर्फीला तूफान, VIDEO में दिखा डराने वाला मंजर

जम्मू-कश्मीर के बालटाल में जबरदस्त बर्फीला तूफान, VIDEO में दिखा डराने वाला मंजर

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। कई जगहों पर बर्फ की मोटी चादर जमने की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 12, 2023 13:58 IST, Updated : Jan 12, 2023 13:58 IST
jammu kashmir snowfall
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग के पास बालटाल में जबरदस्त बर्फीला तूफान आया है। इस बर्फीले तूफान की डराने वाला वीडियो भी सामने आया है। हालांकि तूफान से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कई जगहों पर बर्फ की मोटी चादर जमने की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण पहलगाम और गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया है। सोनमर्ग, गुलमर्ग, तंगधार और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है।

देखें वीडियो-

कश्मीर में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। मौसम कार्यालय ने कहा है कि दिन बढ़ने के साथ शाम या रात तक बर्फबारी या बारिश में धीरे-धीरे तेजी आएगी। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ स्थानों, मुख्य रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है और आज जम्मू के मैदानी इलाकों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश की संभावना है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी या बारिश होने की संभावना है, जबकि इसके बाद 17 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा।

पहलगाम और गुलमर्ग को छोड़कर समूची घाटी में रात के तापमान में वृद्धि होगी और तापमान शून्य से ऊपर रहेगा जिससे भीषण ठंड की स्थिति से राहत मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

jammu kashmir snowfall

Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर वर्तमान में ‘चिल्लई कलां’ की चपेट में है, 40 दिनों की सबसे कठोर मौसमी अवधि में बर्फबारी की संभावना अधिकतम और सबसे अधिक होती है। चिल्लई कलां 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है। उसके बाद 20 दिनों तक ‘चिल्लई खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिनों तक ‘चिल्लई बच्चा’ होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement