Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. JAMMU & KASHMIR : सुरक्षाबलों ने नौगाम में 3 आतंकवादियों को मार गिराया,भारी गोला-बारुद बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

JAMMU & KASHMIR : सुरक्षाबलों ने नौगाम में 3 आतंकवादियों को मार गिराया,भारी गोला-बारुद बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली।जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंवादियों को मार गिराया है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 16, 2022 10:32 IST
Jammu Kashmir Encounter
Image Source : ANI Jammu Kashmir Encounter

Highlights

  • जम्मू कशमीर में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़
  • 3 आतंकी को मार गिराए,बाकी के छिपे होने की आशंका
  • नौगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Kashmir enounter:  जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के एक जाइंट ऑपरेशन के तहत बुधवार को श्रीनगर ज़िले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक उन्हे इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है लिहाजा अभी ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था तभी आंतकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों की तरफ से भी फायरिंग की गई। फिलहाल इस मुठभेड़ में 3 आतंकी का सफाया हुआ है जबकि ऑपरेशन अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है

इस पूरे मामले को लेकर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ‘मंगलवार रात पुलिस को ख़बर मिली थी कि श्रीनगर के नौगाम में 3-4 आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस, आर्मी और CRPF ने मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन संपन्न हुआ जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए। इन आतंकवादियों के पास से AK-47 और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं’

  

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement