Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कल जहां हिंदुओं को मारा...आज वहां IED धमाका, जमीन पर बिखरे शरीर के कई टुकड़े; देखें ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें

कल जहां हिंदुओं को मारा...आज वहां IED धमाका, जमीन पर बिखरे शरीर के कई टुकड़े; देखें ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें

राजौरी में दहशतगर्द चुन-चुनकर हिंदुओं को मार रहे हैं। आधार कार्ड देख देखकर लोगों को हत्याए कर रहे हैं। फिलहाल सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: January 02, 2023 12:08 IST
rajouri blast- India TV Hindi
Image Source : PTI राजौरी के डांगरी गांव में IED ब्लास्ट

राजौरी (जम्मू-कश्मीर): आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया है। कल राजौरी के डांगरी गांव के 3 घरों पर अंधाधुन फायरिंग के बाद आज आतंकियों ने उसी गांव में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है। इस बार आतंकियों ने छोटे-छोटे बच्चे और औरतों को निशाना बनाया है। आईडी ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक दहशतगर्द चुन-चुनकर हिंदुओं को मार रहे हैं। आधार कार्ड देख देखकर लोगों को हत्याए कर रहे हैं। फिलहाल गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। लेकिन अभी राजौरी के हिंदू बहुल डांगरी गांव में दहशत का माहौल है।

ब्लास्ट के बाद जमीन पर नजर आ रहे खून के धब्बे

आईडी ब्लास्ट कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ब्लास्ट के बाद मौक़े पर शरीर के कई टुकड़े बिखरे हुए थे। आतंकियों ने राजौरी के जिस डांगरी गांव में IED ब्लास्ट किया वहां अफरा तफरी का माहौल है। जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में हिंदू सुरक्षित नहीं है, उन्हें कभी भी निशाना बनाया जा सकता है।

rajouri blast

Image Source : PTI
घायल बच्चों को अस्पताल ले जाते हुए स्थानीय लोग

हिंदू परिवारों को बनाया गया निशाना
आतंकियों ने डांगरी गांव के जिन घरों पर अंधाधुंध फायरिंग की उनके गेट पर अभी भी गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। जमीन पर खून भी बिखरा हुआ है। कल शाम आंतिकयों के हमले में कुल 10 लोगों को गोली लगी थी जिनमें 4 की मौत हो गई जबकी 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हैं वो सभी हिंदू हैं।

rajouri blast

Image Source : PTI
विलाप करते मृतकों के रिश्तेदार

पहले आधार कार्ड मांगा, फिर पहचान कर गोलीबारी की
आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के डांगरी इलाके में की। आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की। करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश समेत 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है। घटना अपर डांगरी गांव की है। यहां करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई।

rajouri blast

Image Source : PTI
गेट पर गोलियों के निशान

'आतंकियों का मकसद हिंदुओं के बीच दहशत पैदा करना है'
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों का मकसद हिंदुओं के बीच दहशत पैदा करना है ताकि वो डरकर यहां से पलायन कर जाएं। हमले के विरोध में लोगों ने राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी। इसी को लेकर सोमवार को डांगरी में प्रदर्शन हो रहा था तभी ये IED ब्लास्ट हो गया।

rajouri blast

Image Source : PTI
ब्लास्ट के बाद गांव में तैनात सुरक्षाकर्मी

सूचना के बाद डेढ़ घंटे देर से पहुंची पुलिस
जिस गांव में ये आतंकी हमला हुआ है वहां के सरपंच ने लोकल पुलिस के इसकी सूचना दी थी लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे देर से पहुंची। ऐसे में लोग पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और इलाके को आर्मी के हवाले करने की बात कह रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement