Highlights
- जम्मू-कश्मीर में बिजली संकट से राहत
- 60% बिजली आपूर्ति हुई बहाल
- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में 60 फीसदी बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है और कल तक प्रशासन 100 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर लेगा। जम्मू-कश्मीर में बिजली के प्रस्तावित निजीकरण के विरूद्ध विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के कर्मियों के हड़ताल जारी रखने के चलते केंद्रशासित प्रदेश में रविवार से ही बिजली कि भयंकर किल्लत की स्थिति बनी हुई है। उपराज्यपाल ने कहा कि हड़ताल पर गए कर्मचारियों के साथ बातचीत चल रही है और आज तक की बात करें तो सरकार पर उनका कोई वेतन या अन्य बकाया नहीं है।
एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘‘हमने 60 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर ली है और कल तक 100 फीसदी आपूर्ति बहाल कर लेंगे।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ लोगों ने आलोचना की है कि सेना को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बुलाया गया। आरईसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी के कर्मचारी और सेना के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी आए थे। यह सिर्फ हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।’’
पीडीडी कर्मी विभाग के निजीकरण तथा भारत विद्युत ग्रिड निगम के साथ उसके विलय के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले के विरोध में रविवार से हड़ताल पर हैं। जम्मू विश्वविद्यालय ने इस हड़ताल के मद्देनजर कल होने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पीडीडी कर्मियों ने श्रीनगर एवं जम्मू में प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल से लिखित आश्वासन मांगा कि प्रशासन ने निजीकरण का प्रस्ताव मुल्तवी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने पीडीडी कर्मियों के साथ बातचीत की है और उसने विद्युत आपूर्ति की बहाली तेज करने के लिए जम्मू में कई विद्युत वितरण केंद्रों का दौरा भी किया है। कर्मियों के साथ वार्ता में जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगेर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया। दोनों पक्षों के बीच गतिरोध की वजह से इस कड़कड़ाती ठंड में जम्मू कश्मीर के हजारों निवासियों को बहुत कठिनाई हो रही है जबकि सैंकड़ों कोविड-19 मरीज अपने ऑक्सीजन सांद्रक को चलाये रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
सरकार ने कर्मियों से अपनी हड़ताल वापस लेने की अपील की है और निजीकरण टालने की पेशकश की है लेकिन कर्मी लिखित आश्वासन पर जोर दे रहे हैं। पीडीडी के 20000 कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के 20 में ज्यादातर जिले में रविवार से बिजली गुल है जबकि जम्मू और श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों तथा कुछ अन्य जिलों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।