![Road Accident Representational Image](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Jammu Kashmir road accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पुंछ के बुफलियाज इलाके में हुआ। पुंछ के जिलाधाकिारी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।