Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने बंगाल के मजदूर की हत्या का लिया बदला, दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए, हथियार बरामद

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने बंगाल के मजदूर की हत्या का लिया बदला, दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए, हथियार बरामद

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो खूंखार आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। इन आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, दो पिस्टल सहित कई दूसरे हथियारों की बरामदगी हुई है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 15, 2022 11:49 IST, Updated : Sep 15, 2022 11:49 IST
Terrorist Killed
Image Source : FILE Terrorist Killed

Highlights

  • अलकायदा से जुड़े संगठन के सदस्य थे दोनों आतंकी
  • पुलवामा और बडगाम के रहने वाले थे आतंकी
  • बुधवार शाम शुरू हुई थी मुठभेड़

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई बार आतंकवादी सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े और मार गिराए गए हैं। सुरक्षाबलों की ओर से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों से उनका सामना हो रहा है। इसी बीच ताजा मामले में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू कश्मीर के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो खूंखार आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। इन आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, दो पिस्टल सहित कई दूसरे हथियारों की बरामदगी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी बंगाल के मजदूर की हत्या में शामिल थे।

अलकायदा से जुड़े संगठन के सदस्य थे दोनों आतंकी

मीडिया रिपोटर््स के अनुसार नौगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवात उल हिंद, एजीयूएच के सदस्य थे। दोनों की शिनाख्त एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है। आतंकी रसूल नजर पुलवामा के करीमाबाद का रहने वाला था। वहीं शाहिद बडगाम का निवासी था। आतंकियों के खिलाफ यह यह ऑपरेशन चिनार कॉर्प्स और दूसरी एजेंसियों के आपसी सहयोग से चलाया गया।

पुलवामा और बडगाम के रहने वाले थे आतंकी

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक‘कश्मीर‘ विजय कुमार ने ट्वीट किया कि िमारे गए दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन एजीयूएच से जुड़े थे और दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और बडगाम के शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है। वे पुलवामा में 2 सितंबर 2022 को पश्चिम बंगाल के मजदूर मुनीर उल इस्लाम पर आतंकवादी हमले में शामिल थे।

बुधवार शाम शुरू हुई थी मुठभेड़

 बता दें कि जम्मू कश्मीर में श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में बुधवार शाम को ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जो जारी रही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, इस सूचना के आधार पर नौगाम थाना क्षेत्र के डांगेरपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दोनों पक्षों की और से मुठभेड़ शुरू हो गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement