जम्मू कश्मीर: आतंकियों के नापाक मंसूबों पर नकेल कसने के लिए लगातार शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन का है। यहां संदिग्ध आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।
आतंकियों ने फिर से अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकियों की गोलीबारी में संजय शर्मा पुत्र काशीनाथ शर्मा निवासी अचन पुलवामा की मौत हुई है। स्थानीय बाजार जाते समय आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरे जख्म के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घाटी में जगह-जगह फैलीं आतंक की जड़ें
बता दें कि फरवरी की शुरुआत में एक खबर सामने आई थी कि यहां सरकारी स्कूल का टीचर ही आतंकी निकला। इस बारे में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था, 'लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था। वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था।'
सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) भी बरामद किया गया है, जिसे इत्र की बोतल के अंदर लगाया गया था।
ये भी पढ़ें-
नोएडा: पुलिस की पिटाई से दुखी बच्चे ने की सुसाइड, फांसी से लटका मिला शव, विभाग ने की ये कार्रवाई