Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर का एक ‘हाइब्रिड आतंकी’ गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों पर 15 अगस्त को किया था ग्रेनेड हमला

Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर का एक ‘हाइब्रिड आतंकी’ गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों पर 15 अगस्त को किया था ग्रेनेड हमला

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अल्पसंख्यकों पर 15 अगस्त को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को सोमवार को गिरफ्तार किया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Akash Mishra Published : Aug 22, 2022 22:52 IST, Updated : Aug 22, 2022 22:52 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • आतंकवादी की पहचान सुहैल अहमद मलिक के रूप में हुई है: पुलिस
  • "इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है"

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अल्पसंख्यकों पर 15 अगस्त को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को सोमवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान सुहैल अहमद मलिक के रूप में हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस ने अल्पसंख्यकों पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।’’ 

हथगोला सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुहैल अहमद मलिक के पास से हथगोला सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बडगाम जिले के चाडूरा इलाके के गोपालपुरा में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को लश्कर के दो ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को गिरफ्तार किया था। हमले में एक आम नागरिक घायल हो गया था। बता दें कि अल्पसंख्यकों पर हमला बडगाम जिले में 15 अगस्त को ग्रेनेड से किया गया था। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

एक घंटे के अंदर किए थे दो ग्रेनेड हमले

आपको बता दें कि 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए। उन्होंने बताया कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया था, जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर। बता दें कि पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया था,और उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement