Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu-Kashmir: पार्टी चीफ बने विकार रसूल वानी, गुलाम नबी आजाद को मिली अहम जिम्मेदारी

Jammu-Kashmir: पार्टी चीफ बने विकार रसूल वानी, गुलाम नबी आजाद को मिली अहम जिम्मेदारी

Jammu-Kashmir: पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 47 वर्षीय वानी को यह अहम जिम्मेदारी देने के साथ ही वरिष्ठ नेता 73 वर्षीय आजाद को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Aug 16, 2022 22:54 IST, Updated : Aug 16, 2022 23:09 IST
Ghulam Nabi Azad
Image Source : PTI Ghulam Nabi Azad

Highlights

  • बानिहाल से विधायक रह चुके हैं वकार रसूल वानी
  • आजाद को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गई
  • गुलाम नबी आजाद को पीएसी में भी जगह दी गई है

Jammu-Kashmir: कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद के करीबी माने जाने वाले वकार रसूल वानी को मंगलवार को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 47 वर्षीय वानी को यह अहम जिम्मेदारी देने के साथ ही वरिष्ठ नेता 73 वर्षीय आजाद को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी है। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) समेत सात समितियों का भी गठन किया। 

 प्रदेश अध्यक्ष पद​ से गुलाम अहमद मीर का इस्तीफा स्वीकार

वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके स्थान पर रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया। आजाद के करीबी माने जाने वाले वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। 

'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है। उन्हें पीएसी में भी जगह दी गई है। आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। इन नई नियुक्तियों से यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस अलाकमान और आजाद के बीच रिश्ते बेहतर हुए हैं। 

Congress President Sonia Gandhi

Image Source : FILE PHOTO
Congress President Sonia Gandhi

आजाद ने 15 अगस्त को राहुल गांधी के साथ 'आजादी गौरव यात्रा' में भी भाग लिया था। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है। 

सैफुद्दीन सोज को घोषणपत्र समिति का प्रमुख बनाया गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज को घोषणपत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में 05 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किए जाने के बाद से ही विधानसभा अस्तित्व में नहीं है। परिसीमन का काम संपन्न हो चुका है। फिलहाल सरकार की तरफ विधानसभा चुनाव की तिथि को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement