Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir DG Jail Murder : डीजी (जेल) की हत्या मामले में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया, आरोपी से पूछताछ जारी

Jammu Kashmir DG Jail Murder : डीजी (जेल) की हत्या मामले में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया, आरोपी से पूछताछ जारी

Jammu Kashmir DG Jail Murder : वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) सोमवार देर रात शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले थे। उनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: October 05, 2022 17:08 IST
DG Jail Murder Case Investigation continue- India TV Hindi
Image Source : AP DG Jail Murder Case Investigation continue

Highlights

  • फ्लैट पर मृत मिले थे डीजी जेल एच. के. लोहिया
  • गला रेता गया, शरीर पर जलने के निशान
  • पुलिस ने घरेलू नौकर को किया था गिरफ्तार

Jammu Kashmir DG Jail Murder : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले की जांच के दौरान कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खुलासे का जमीनी स्तर की जांच से सत्यापन किया जा रहा है। 

फ्लैट में मिला था शव

 वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) सोमवार देर रात शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले थे। उनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे। लोहिया की हत्या के मामले में उनके घरेलू सहायक यासिर लोहार (23) को मंगलवार को कान्हाचक इलाके के एक खेत से गिरफ्तार किया गया था। एडीजीपी ने एक बयान में कहा, ‘लोहिया की हत्या के मामले की जांच के दौरान कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खुलासे का जमीनी स्तर की जांच से सत्यापन किया जा रहा है।’ 

पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लोहिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार से पहले यहां जिला पुलिस लाइन में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, मंगलवार को अपराध स्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा था, ‘ये आतंकवादी समूह बेशर्मी से सब कुछ और किसी भी चीज की जिम्मेदारी ले लेते हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement