Highlights
- जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
- घाटी में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने के आसार
- पहलगाम में 12, तो द्रास में 8 डिग्री तापमान
Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून मेहरबान है। दक्षिण भारत के कई राज्यों के साथ ही कई अन्य इलाकों में भी बारिश होगी। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में बादल छाए रहेंगे। बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर में हल्की बारिश और जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ.साथ बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान घाटी में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने और जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पहलगाम में 12, तो द्रास में 8 डिग्री तापमान
इस बीच श्रीनगर में शनिवार को सुबह न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम 12.8 और गुलमर्ग 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के द्रास शहर में 8 डिग्री, लेह में 11.5 डिग्री और कारगिल में 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री, कटरा में 22.3, बटोटे में 16.5, बनिहाल में 16 और भद्रवाह में 16.3 डिग्री दर्ज किया गया। गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया हैै। इन राज्यों में बिहार, झारखंड भी शामिल हैं, जहां अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं उत्तरी बिहार के ज्यादातर इलाकों में तो भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं।
गुजरात में अगले 5 दिन जोरदार बारिश के आसार
इस बीच अगले 4 से 5 दिनों के दौरान गुजरात पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। वहीं राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली में अभी उमसभरी गर्मी से राहत नहीं
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। दूसरी ओर बिहार एवं झारखंड में अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं।उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के अगले 48 घंटे के दौरान और अधिक शक्तिशाली होने का अनुमान है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल और झारखंड में 11 सितंबर से भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल में 10 और 11 सितंबर को भारी वर्षा हो सकती है। तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की भी संभावना है। वहीं तेलंगाना की बात की जाए तो तेलंगाना के कई हिस्सों और तटीय कर्नाटक में भी 10 से 12 सितंबर की अवधि के बीच अच्छी बारिश होने के आसार हैं।