Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir News: आतंकी हमले मामले में जैश के चीफ समेत 12 के खिलाफ आरोप पत्र दायर, इनमें पांच कश्मीरी

Jammu Kashmir News: आतंकी हमले मामले में जैश के चीफ समेत 12 के खिलाफ आरोप पत्र दायर, इनमें पांच कश्मीरी

Jammu Kashmir News: सीमापार से एक भूमिगत सुरंग के जरिये घुसपैठ करने वाले और सांबा से जम्मू पहुंचने वाले पश्तो भाषी दो आतंकवादी 22 अप्रैल को एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 19, 2022 22:47 IST, Updated : Oct 19, 2022 22:47 IST
Jammu Kashmir News
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Jammu Kashmir News

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांबा की प्रथम यात्रा से पहले अप्रैल में हुए एक आतंकवादी हमले के सिलसिले में दर्ज मामले में जिन 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, उनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना समेत पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम हैं। 

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और बहावलपुर (पाकिस्तान) के निवासी मसूद अजहर अल्वी उर्फ मौलाना, उसके चार पाकिस्तानी साथियों, दो मारे जा चुके आतंकवादियों और पांच कश्मीरी नागरिकों के खिलाफ जम्मू में एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। 

पश्तो भाषी दो आतंकवादी 22 अप्रैल को एक मुठभेड़ में मारे गए थे

सीमापार से एक भूमिगत सुरंग के जरिये घुसपैठ करने वाले और सांबा से जम्मू पहुंचने वाले पश्तो भाषी दो आतंकवादी 22 अप्रैल को एक मुठभेड़ में मारे गए थे, वहीं प्रधानमंत्री की निर्धारित यात्रा से महज दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक अधिकारी की जान चली गई और दो पुलिसकर्मी समेत नौ अन्य घायल हो गए। 

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, "कश्मीर में गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादियों, उनके पाकिस्तानी आकाओं और प्रतिबंधित संगठन जैश के आतंकवादियों के बीच साजिश रचे जाने से जुड़े मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया।" एनआईए ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में बॉर्डर आउट पोस्ट चाक फकीरा के तहत आने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग खोदी गई, ताकि जम्मू क्षेत्र में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को बाधित किया जा सके। 

'सुंजवान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए'

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गतिविधि को रोका और जम्मू शहर के बाहरी इलाके में सुंजवान क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में 22 अप्रैल को जम्मू के बाहू फोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया था और 26 अप्रैल को एनआईए ने दोबारा मामला दर्ज किया। 

एनआईए ने कहा कि अजहर के अलावा आरोप पत्र में पाकिस्तानी आतंकवादियों रऊफ असगर अल्वी उर्फ अब्दुल रऊफ असगर (बहावलपुर), मोहम्मद मुसद्दैक उर्फ डॉक्टर उर्फ अब्दुल मनान उर्फ वाहिद खान (सियालकोट), शाहिद लतीफ उर्फ छोटा शाहिद उर्फ नूर अल दीन (गुजरांवाला-पंजाब) और मसूद इलियास कश्मीरी उर्फ अबू मोहम्मद (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के नाम हैं। 

प्रवक्ता के मुताबिक, आरोप पत्र में पुलवामा निवासी शफीक अहमद शेख, आबिद मुश्ताक मीर और आसिफ अहमद शेख और अनंतनाग निवासी बिलाल अहमद वागाय और मोहम्मद इशाक चोपन के भी नाम हैं। दो मारे जा चुके आतंकवादियों के नाम भी इसमें दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों के खिलाफ आरोप कमजोर हो जाते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail