Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार, कर रहा था बॉर्डर पार करने की कोशिश

Jammu Kashmir: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार, कर रहा था बॉर्डर पार करने की कोशिश

Jammu Kashmir: अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उसे चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाईं और उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि शाबाद के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 27, 2022 10:03 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • एक पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
  • अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश
  • हिरासत में लेकर घुसपैठिए से हो रही पूछताछ

Jammu Kashmir: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर के पास शनिवार तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने सियालकोट के 45 वर्षीय मोहम्मद शाबाद को सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश करते देखा।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उसे चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाईं और उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि शाबाद के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है।

BSF ने की थी तस्करी की कोशिश नाकाम

इससे पहले, 25 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से 8 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद करके नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घुसपैठिया घायल हो गया था, लेकिेन वह वापस पाकिस्तान भाग गया था।

सीमा चौकी के पास व्यक्ति की दिखी संदिग्ध गतिविधि

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस.पी.एस.संधू ने कहा कि मुस्तैद जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब चिलियारी सीमा चौकी के पास रात लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। एक व्यक्ति बैग लेकर सीमा पर बाड़बंदी के पास आ रहा था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोली चलाई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ को मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास की सूचना मिली थी।

हेरोइन के 8 पैकेट छोड़ गया

संधू ने मीडिया से कहा, ‘‘घुसपैठिए को एक गोली लगी और वह वापस पाकिस्तान भाग गया क्योंकि उस तरफ की दूरी बाड़ से बहुत कम है।’’ बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठिया हेरोइन के 8 पैकेट छोड़ गया जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘घायल पाकिस्तानी तस्कर के खून के धब्बे मिले हैं।’’ 

अलर्ट पर बीएसएफ जवान

सूत्रों ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठियों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर बीएसएफ जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement