Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में चारों तरफ से घिरे आतंकी, पिछले कई घंटों से जारी है मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में चारों तरफ से घिरे आतंकी, पिछले कई घंटों से जारी है मुठभेड़

अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट भी शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 14, 2023 16:05 IST, Updated : Sep 14, 2023 16:53 IST
Jammu and Kashmir
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षाबलों के तीन अशिकारियों की शहादत के बाद बड़ा ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। पूरे क्षेत्र पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। 

ड्रोन से की जा रही निगरानी 

इससे पहले चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह मुठभेड़ स्थल का दौरा कर चुके हैं। वहीं सेना ने बताया कि इस अभियान में सुरक्षाकर्मी अत्यधिक सक्षम निगरानी पॉड वाले ड्रोन लगातार जंगली इलाके में उड़ान भर रहे हैं। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षाकर्मी अंधेरे में बिना किसी बाधा के काम करने के लिए नाइट विजन उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। चिनार कोर लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।

बता दें कि बुधवार को जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौनेक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए निकले सेना के अधिकारी सामने से जवानों का नेतृत्व कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के कर्नल सहित तीन जवान शहीद

कौन हैं डीएसपी हुमायूं भट्ट? जो कश्मीर में हुए शहीद, पिता रह चुके हैं आईजी, 2 महीने की है बेटी

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement