Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में आतंक पर एक्शन की तैयारी? अमित शाह ने इस तारीख को बुलाई बड़ी बैठक

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर एक्शन की तैयारी? अमित शाह ने इस तारीख को बुलाई बड़ी बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में अजित डोवल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी शामिल होने वाले हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: June 14, 2024 21:27 IST
जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह ने बुलाई बैठक।- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह ने बुलाई बैठक।

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुए एक के बाद एक कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। पहले पीएम मोदी ने प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति की जायजा लिया था तो अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि गृह मंत्री के इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

16 जून को हाई लेवल बैठक 

जम्मू कश्मीर के हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने 16 जून को एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी और अन्य शामिल होंगे।

शुक्रवार को भी हुई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बैठक की है जिसमें उन्होंने रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति और आतंकी घटनाओं के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई है।

कहां हुए आतंकी हमले?

दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकवादियों ने हमला किया है। इन आतंकी हमलों में नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए हैं। प्रदेश के कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दुश्मन के घर में घुसकर उसे बर्बाद कर देगा 'नागास्त्र-1', जानें सेना को मिले ‘सुसाइड ड्रोन’ की खासियत

अरुंधति रॉय के खिलाफ UAPA के तहत केस को दिल्ली एलजी की मंजूरी, जानें क्या है आरोप

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement