Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में किया गया जल्लीकट्टू का आयोजन, प्रतियोगिता जीतने वाले बैल को मिलेगा 11 लाख का ट्रैक्टर

तमिलनाडु में किया गया जल्लीकट्टू का आयोजन, प्रतियोगिता जीतने वाले बैल को मिलेगा 11 लाख का ट्रैक्टर

तमिलनाडु के मदुरै जिले में जल्लीकट्टू प्रतियोगिती शुरू हो चुकी है। इस खेल में जीतने वाले बैल को 11 लाख रुपये का ट्रैक्टर बतौर इनाम दिया जाएगा। वहीं बैल पालक को 8 लाख रुपये की कार इनाम स्वरूप दी जाएगी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 14, 2025 9:34 IST, Updated : Jan 14, 2025 9:34 IST
Jallikattu competition begins in the Madurai district at Avaniyapuram in tamilnadu
Image Source : PTI तमिलनाडु में किया गया जल्लीकट्टू का आयोजन

तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस आयोजन में 1,100 बैल और 900 बैल-पालक भाग लेंगे, जिसमें सख्त नियम और सुरक्षा उपाय लागू रहेंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले सर्वश्रेष्ठ बैल को 11 लाख रुपये का ट्रैक्टर बतौर इनाम दिया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ बैल-पालक को 8 रुपये की कार और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि पिछले साल 16 जनवरी 2024 को तमिलनाडु के पलामेडु में पोंगल के दौरान जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया था। इस दौरान करीब 14 पशु प्रशिक्षक और 16 दर्शकों सहित करीब 42 लोग जख्मी हो गए थे।

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

कार्यक्रम के दौरान 14 बैलों को काबू करने वाले सर्वश्रेष्ठ पशु प्रशिक्षक और काबू न आने वाले सर्वश्रेष्ठ बैल के मालिक को पुरस्कार के तौर पर ‘चीफ मिनिस्टर्स कार’ प्रदान की गई। पलामेडु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घायल हुए 42 लोगों में 12 बैल मालिक भी शामिल थे। पलामेडू में हर साल पोंगल (फसल) उत्सव के दौरान जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाता है। जिले के अवनियापुरम में इस दौरान भी जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया और अलंगनल्लूर में ‘ग्रैंड फिनाले’ का आयोजन किया गया। मदुरै के पी प्रभाकरण ने 14 बैलों को काबू किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ पशु प्रशिक्षक घोषित किया गया और उन्हें पहले पुरस्कार के तौर पर ‘चीफ मिनिस्टर्स’ कार दी गई। 

प्रयागराज में महाकुंभ की रौनक

बता दें कि 14 जनवरी के दिन दक्षिण भारत में जहां पोंगल का त्योहारा मनाया जा रहा है। वहीं उत्तर भारत में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर महाकुंभ का प्रयागराज जिले में आयोजन किया गया है। प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज की रौनक देखते ही बनती है। बता दें कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस साल कुंभ के अवसर पर 40 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगाएंगे। इसे लेकर प्रशासन और राज्य सरकार ने काफी तैयारियां की हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement