दिल्ली एम्स पर हुए साइबर अटैक का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। अकाउंट हैक होने की खबर आते ही जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं। सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट ट्विटर हैंडल हैकिंग से जुड़ें मामले की जांच में जुट गए हैं।
अकाउंट हैक होने के बाद मंत्रालय के अकाउंट से कई सारे ट्वीट किए गए हैं। इन ट्वीट में कई लोगों को टैग किया गया है। खबर लिखे जाने तक भी मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट ठीक नहीं हुआ था। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था और सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे।
इस साल देश में बढ़े साइबर हमले
जुलाई में आई साइबर सिक्योरिटी कंपनी नॉर्टन की एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में साल 2022 के पहले तीन महीनों में ही 1.8 करोड़ साइबर हमले हुए हैं। इसका मतलब है कि इंडियन कंप्युटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हर दिन 200,000 साइबर हमले दर्ज किए हैं।
साल 2021 में भी हुए हमले
IBM's X-फोर्स थ्रेट इंटेलिजेंस टीम के अनुसार, साल 2021 की बात करें, तो भारत एशिया के उन टॉप तीन देशों में शामिल था, जिनके सर्वर में सबसे ज्यादा एक्सिस और रैनसमवेयर हमले हुए हैं। साइबर सिक्योरिटी कंपनी ट्रेलिक्स का कहना है कि 2021 की चौथी तिमाही (Q4) में रैनसमवेयर गतिविधियों में 70 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है।