Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Sri Jagannatha Temple Puri: अब रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

Sri Jagannatha Temple Puri: अब रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

स्वास्थ्य विभाग ने कहा- 'कोविड मामलों में देश भर में कमी आने और महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है।'   

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2022 7:06 IST
Now Jagannath's Darshan on Sunday also
Image Source : FILE PHOTO Now Jagannath's Darshan on Sunday also

Highlights

  • रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा जगन्नाथ मंदिर
  • महामारी में सुधार के मद्देनज़र लिया गया फैसला
  • रात में होगी मंदिर की सफाई

ओडिशा: कोविड महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद, ओडिशा सरकार ने पुरी शहर में स्थित 12वीं शताब्दी के भगवान जगन्नाथ मंदिर को इस रविवार से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया है । जनवरी में महामारी की तीसरी लहर के दौरान नए मामलों में वृद्धि के कारण मंदिर करीब 21 दिनों तक बंद रहा था। उसके बाद 21 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। लेकिन यह सोमवार से शनिवार तक ही खुला रहता था। मंदिर रविवार को साफ-सफाई के लिए बंद रहता था। रविवार को मंदिर खोलने का फैसला राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में आयी कमी को ध्यान में रखते हुए किया गया।

महामारी में सुधार के मद्देनज़र हुआ फैसला

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तटीय राज्य में रविवार को 45 नए मामले सामने आए जो लगभग दो वर्षों में सबसे कम है । संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,87,153 हो गयी है। ओडिशा में अब 627 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 12,77,357 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोविड मामलों में देश भर में कमी आने और महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है। 

रात में होगी मंदिर की सफाई

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि मंदिर को बंद करने के बजाय अब रात के समय साफ-सफाई की जाएगी। श्रद्धालुओं पर लगे अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, लेकिन कोविड संबंधी उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई आदि का पालन करना होगा। इनपुट- भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement